अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2 अब कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर और ट्रेलर काफी दमदार रहा है, जिससे इसके चारों ओर अच्छा खासा माहौल बन गया है। इसके साथ ही फिल्म को रिलीज के दिन गुड फ्राइडे की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा। ऐसे में इसकी शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी होने की उम्मीद है। लेकिन क्या वाकई में फिल्म सही दिशा में बढ़ रही है? चलिए जानते हैं पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट में।

डे 1 की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
फिल्म के मेकर्स को इस फिल्म की कहानी पर पूरा भरोसा है इसी वजह से उन्होंने आज मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु और कोलकाता में अर्ली स्क्रीनिंग रखी गई। इन शो की बुकिंग हाल ही में शुरू हुई थी और कुछ ही देर में सभी टिकट बिक गए। इससे साफ है कि लोगों के बीच फिल्म को लेकर अच्छा माहौल है।

अब फिल्म की रेगुलर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। स्पेशल स्क्रीनिंग के अच्छे रिस्पॉन्स के बाद उम्मीद है कि बाकी टिकटों की बुकिंग भी तेजी से होगी। अभी तक करीब 1,800 शो लिस्ट हो चुके हैं और इनकी बुकिंग ठीक-ठाक चल रही है सीमित स्क्रीनिंग के बावजूद फिल्म ने सुबह 10 बजे तक पहले दिन के लिए 3,000 से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं, जिससे करीब 9 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है। फिलहाल टिकट की कीमत 250 रुपये से भी कम है, जो कि ठीक मानी जा रही है।

अब तक की बुकिंग में सबसे ज्यादा टिकट एनसीआर रीजन में बिके हैं, उसके बाद मुंबई का नंबर आता है। राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे आगे हैं। अभी कुछ कहना जल्दी होगा लेकिन कल तक एडवांस बुकिंग और शो की संख्या को लेकर तस्वीर और साफ हो जाएगी।

केसरी चैप्टर 2 का टारगेट
केसरी चैप्टर 2 फिल्म केसरी की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है इसलिए इसको लेकर पहले से ही लोगों में एक्साइटमेंट है। फिल्म गुड फ्राइडे के दिन रिलीज हो रही है जो एक छुट्टी का दिन है इससे इसे अच्छा फायदा मिल सकता है।

हालांकि यह फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा है और इसे ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है, जिसका मतलब है कि इसकी ऑडियंस थोड़ी सीमित हो सकती है। इस फिल्म की कामयाबी काफी हद तक लोगों के रिएक्शन और मुँहजबानी प्रचार पर टिकी रहेगी। ऐसे में अगर पहले दिन की एडवांस बुकिंग 4 से 5 करोड़ तक पहुँच जाए,तो ये एक अच्छी शुरुआत मानी जाएगी।