Gurmeet Singh Bhamrah: भारत में अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) खेला जा रहा है, जो दुनिया की सबसे बड़ी T20 क्रिकेट लीग है. कुल 10 टीमों के बीच भारत में इसके अलग-अलग शहरों का आयोजन हो रहा है. इस बीच एक बड़ी खबर आई है, BCCI ने मुंबई T20 लीग की टीम के पूर्व सह-मालिक गुरमीत सिंह भामराह पर मैच फिक्सिंग की कोशिश करने के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. रिपोर्ट के अनुसार BCCI के लोकपाल न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने मुंबई T20 लीग की टीम के पूर्व सह-मालिक गुरमीत सिंह भामराह पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने 2019 में खेले गए दूसरे संस्करण के दौरान मैच फिक्सिंग के लिए धवल कुलकर्णी और भाविन ठक्कर से सम्पर्क किया था. धवल एक जाना माना चेहरा हैं, जो IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं, लेकिन अब रिटायर हो गए हैं. उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और 2 T20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं.

5 साल से लेकर आजीवन प्रतिबंध
गुरमीत सिंह भामराह GT20 कनाडा लीग से भी जुड़े थे, जो अब बंद हो चकी है. वह अब मुंबई T20 लीग में भी शामिल नहीं हैं. भामराह सोबो सुपरसोनिक्स के सह-मालिक थे. आदेश में ये नहीं बताया गया है कि उन पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन BCCI की भ्रस्टाचार रोधी संहिता के अनुसार ये 5 साल से लेकर आजीवन प्रतिबंध हो सकता है.

6 साल बाद लौट रही है मुंबई T20 लीग 
मुंबई T20 लीग का पहला संस्करण 2018 में खेला गया था, जिसके बाद अगले साल यानी 2019 में इसका दूसरा संस्करण खेला गया. लेकिन इसके बाद कोरोना का असर टूर्नामेंट पर पड़ा, जिसके बाद ये लीग नहीं खेली गई. इस साल टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण खेला जाएगा, जिसके ब्रांड एम्बेसडर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने हाल ही में ट्रॉफी का भी अनावरण किया था. उम्मीद है कि IPL 2025 खत्म होने के बाद इस लीग की शुरुआत होगी.